घाटशिला, फरवरी 18 -- डुमरिया। प्रखंड अंतर्गत खैरबनी पंचायत के कासमार गांव में सोमवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर शिक्षक खुदीराम महाली को स्कूल से विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति पदाधिकारी एवं स्कूली विद्यार्थियों की ओर से शिक्षक को उपहार भी प्रदान किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि शिक्षक खुदीराम महाली विद्यालय में लगभग 23 वर्षों तक शिक्षा का अलख जगाया। इस विद्यालय में बिताये गये समय को ग्रामवासी कभी भूल नहीं पायेंगे। बता दें कि शिक्षक खुदीराम महाली को स्थानांतरण उमवि कासमार से उमवि खैरबनी किया गया है। वह खैरबनी विद्यालय में योगदान करेंगे। मौके पर शिक्षक दिलीप पातर, इंद्रजीत पात्र, रूद्र महतो समेत विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य तथा स्कूली विद्यार्थियों उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...