वार्ता, नवम्बर 3 -- दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी विधायक में जुबानी जंग शुरू हो गई। दिग्विजय सिंह ने उमर की रिहाई की मांग करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा तो बीजेपी विधायक ने उन्हें तत्काल पाकिस्तान चले जाने की सलाह दे डाली। दिग्विजय के पोस्ट और भाजपा विधायक के बयान के बाद राजनीतिक रंगत तेज हो गई है और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली दंगों के अभियुक्त उमर खालिद का पक्ष लेते हुए फेसबुक पोस्ट में उन्हें बेकसूर बताया और उनकी रिहाई की मांग की है। दिग्विजय ने पोस्ट में कहा कि उमर खालिद एक पीएचडी स्कॉलर हैं और किसी मापदण्ड में राष्ट्रद्रोही नहीं पाए गए, इसलिए उन पर अन्याय हो रहा है और उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। दिग्वि...