नई दिल्ली, जनवरी 2 -- दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के आरोपों में जेल में बंद उमर खालिद के लिए अमेरिकी सांसदों ने आवाज उठाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में 8 अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों ने इस सिलसिले में वॉशिंगटन में भारत के राजदूत को एक चिट्ठी भी लिखी है। इस चिट्ठी में एक्टिविस्ट उमर खालिद के लिए जमानत और निष्पक्ष ट्रायल की मांग की है। इससे पहले बीते गुरुवार को न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में शपथ लेने वाले जोहरान ममदानी ने भी उमर खालिद के प्रति सहानुभूति जताई थी। बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत पांच साल से ज्यादा समय से जेल में हैं। अमेरिकी सांसदों ने लंबे समय तक ट्रायल शुरू किए ना जाने पर चिंता जताई है। अमेरिकी प्रतिनिधि जिम मैकगवर्...