नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नूंह/फरीदाबाद, वरिष्ठ संवादाता। दिल्ली में हुए धमाके की गुत्थी सुलझाने में जुटी जांच एजेंसियों को नूंह जिले से एक अहम सफलता हाथ लगी है। नूंह में डॉ. उमर को किराए पर कमरा देने के मामले में मकान मालिक को शनिवार रात को हिरासत में ले लिया गया। इस बीच, धमाके के सिलसिले में हिरासत में लिए गए सात लोगों में से चार को छोड़ दिया गया है। एनआईए और दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच में खुलासा हुआ है कि डॉ. उमर ने धमाके से 10 दिन पहले नूंह की हिदायत कॉलोनी में दस दिन के लिए किराये पर एक कमरा लिया था। यह मकान अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े एक इलेक्ट्रिशियन की साली का है। उसी के कहने पर उमर को कमरा दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में महिला मकान मालकिन के बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ...