सीतापुर, जून 4 -- बिसवां देहात, संवाददाता। बेलझारिया में मंगलवार को टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का बिसवां के पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें पहला मुकाबला स्टार रेड क्लब बिसवां और सोनारी 11 के बीच खेला गया। स्टार रेड क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टार रेड क्लब के गेंदबाजों उमर, तरुण और मौसम ने एक-एक विकेट लेकर सोनारी 11 की टीम को आठ ओवर में 43 रनों पर रोक दिया। जवाब में स्टार रेड क्लब ने 44 रनों के लक्ष्य को महज चार ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में 15 रन बनाने के साथ एक विकेट लेने वाले उमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...