मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- पाकबड़ा/मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव उमरी सब्जीपुर में बीते शुक्रवार को हुए मारपीट, पथराव और फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी इस्तशाबुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। थाना पाकबड़ा के गांव उमरी सब्जीपुर निवासी खलील अहमद उर्फ खालिद और आरिफ के परिवार के बीच दो साल से कोटे की दुकान रद्द कराने को लेकर रंजिश चल रही थी। बीते शुक्रवार इसी विवाद में दोनों पक्षों में सुबह और शाम दो बार मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई थी। शाम के समय लोगों ने एक दूसरे पर घर के छतों पर चढ़कर पत्थर बरसाए थे। पुलिस पहुंची तो आरोपी पुलिस के सामने बवाल करते रहे। इस मामले में एसआई अंकुर त्यागी की ओर से 27 नामजद और पचास अज्ञात अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जिसमें एक पक...