गंगापार, मई 26 -- करमा चौकी क्षेत्र के उमरी गांव में सोमवार को राजस्व टीम द्वारा तालाब पर बने अवैध मकानों को बुलडोजर द्वारा गिरवा दिया गया। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को एसडीएम करछना राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हरिश्चंद्र यादव, रामनाथ यादव, नन्हूराम यादव, बैजनाथ यादव, बलबीर यादव और सियाराम यादव के मकानों को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। जिनके मकान गिराए गए हैं उनका आरोप है कि उनका मकान तालाब के रकबे में नहीं है। यह जमीन उनके पुरखों द्वारा सन 1948 में जमींदार परमेश्वरी नारायण चड्ढा से खरीदी थी। गांव के कुछ लोगों ने 2010 में इसे तालाब की जमीन बताकर एसडीएम के यहां लिखित आवेदन किया। एसडीएम द्वारा 2014 में इसे तालाबी रकबा घोषित कर दिया गया। दोनों पक्षों द्वारा न्यायालय में अपना अपना पक्ष रखा गया। सोमवार को न्यायालय के आदेश ...