उरई, नवम्बर 19 -- कुठौंद। कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुठौंद-उमरी मार्ग पर निजामपुर गांव के पास एक अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी पुलिया के पास माइनर में जा गिरी। जिसके कारण मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना तत्काल कुठौंद के थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मार्ग को सुचारू कराने की व्यवस्था की। हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन किसी को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को माइनर से बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच ...