गोंडा, जून 4 -- डकैती के दौरान मारे गए युवक की बहन ही शादी कराएगी एसटीएफ -एसटीएफ के एडीजी के निर्देश पर जुटी टीम, जिला पुलिस ने की थी मदद -राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही भी शादी समारोह में लेंगी हिस्सा गोण्डा, संवाददाता। जिले में उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र में बीते 24 अप्रैल की रात डकैती की घटना के दौरान युवक शिवदीन की हत्या के बाद खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया है। इस मामले में एक-एक लाख के दो इनामी बदमाशों को ढेर करने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की मदद की थी। अब एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के निर्देश पर डिप्टी एसपी धर्मेश शाही ने शिवदीन की बहन की शादी करने का जिम्मा उठा लिया है। एटीएफ के लखनऊ और गोरखपुर यूनिट के प्रभारी डिप्टी एसपी धर्मेश शाही ने बताया कि गुरुवार को पूरी टीम शादी का खर्च उठाने के साथ इसमें घरातियों की तरह शिरकत करेगी।...