नर्मदापुरम, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में सिविल जज की तैयारी करने वाली अर्चना तिवारी (27 ) 4 दिनों से लापता है। अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इधर पुलिसिया जांच में पता चला है कि अर्चना के मोबाइल की अंतिम लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज था। संदेह के आधार पर होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ की टीमें नर्मदा नदी में तलाशी अभियान चला रही है।संदेह के आधार पर तलाशी अभियान होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि लापता युवती कटनी के मंगल नगर की रहने वाली है। नर्मदा रेलवे ब्रिज से लापता हुई है। संदेह के आधार पर नर्मदा नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खोजबीन जारी है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि युवती 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर जा रही थी। ट्रेन से ही वह लापता हो गई। प्लाट...