बोकारो, नवम्बर 23 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के बाजार टांड से रविवार को उमरा यात्रा पर रवाना हुए पति, पत्नी। उमरा रवाना हुए यात्रियों में अब्दुल गफूर और उनकी पत्नी जोहरा खातून शामिल हैं। इन हाजियों को विदा करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रिश्तेदार और बाहर से आए मेहमान शामिल रहे। लोगों ने उमरा यात्रा पर निकले हाजियों से हाथ मिलाकर उन्हें मुबारकबाद दी और सुरक्षित यात्रा तथा कबूलियत की दुआएं की। यात्रा पर रवाना होने से पूर्व सलातो-सलाम व नात-ए-पाक की मधुर आवाजों से पूरा माहौल गूंज उठा। लोग नात पढ़ते हुए जुलूस की शक्ल में मस्जिद रोड़ होते हुए निकले, रास्ते पर लोगों को मुसाफा कर उमरा यात्रियों को विदाई दी। मौके पर जामा मस्जिद पेटरवार के इमाम हाफिज सिद्दीक ने कहा कि हज इस्लाम का महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह यात्रा ...