सहारनपुर, सितम्बर 8 -- उमरा कर लौट रहे सहारनपुर के कुछ लोगों से दिल्ली में मंदिर के बाहर टोपी उतारकर जबरन माफी मंगवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने मंदिर की दीवार पर पेशाब करने का झूठा आरोप लगाकर उनसे माफी मांगी मंगवाई। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सांसद इमरान मसूद के सऊदी से वापस लौटने के बाद सोमवार को यह मामला गरमा गया। सांसद ने पीड़तों के साथ दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। घटना पिछले माह 22 तारीख की बताई जा रही है। पीड़ित सोमवार को सहारनपुर सांसद इमरान मसूद से दिल्ली आवास पर मिले और आपबीती सुनाई। उनका कहना था कि दिल्ली के जमुना बाजार स्थित एक मंदिर के सामने उन्हें झूठा आरोप लगाकर रोका गया और जबरन टोपियां उतरवा कर मंदिर के सामने सड़क पर...