जमशेदपुर, दिसम्बर 15 -- जमशेदपुर। मानगो आजादनगर की धार्मिक संस्थान मदरसा दारुस सलाम के प्रधानाध्यापक मौलाना सगीर आलम फैजी के ब' उमरा' से वापसी पर मदरसा द्वारा उन्हें स्वागत कर सम्मानित किया गया । मदरसा प्रांगण मे आज आयोजित एक स्वागत समारोह मे मौलाना सगीर फैजी को फूलों का माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया । समारोह का आगाज कुरान के पाठ से हुआ । एवं बारगाह रिसालत स. मे नातपाक प्रस्तुत किया गया । अपने वक्तव्य मे मौलाना सगीर फैजी ने उमरा यात्रा व उमरा से संबंधित बातों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि हज व उमरा मे जितने भी अरकान ( स्तंभ) है वे सभी मक्का मे अदा करना हैं किन्तु कबूलियत का मामला मदीना शरीफ से ही है । सभी अरकान मक्का मे अदा कर खुश हो कर मदीना मे नबी स. की बारगाह मे हाजरी देनी है तभी स्वीकारोक्ति होगी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे हाज...