सासाराम, फरवरी 21 -- डेहरी, हिन्दुस्तान टीम। नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां से करीब दो माह पूर्व लापता पांच वर्षीय उमरा की बरामदगी को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम उमरा की सकुशल बरामदगी और सासाराम की बेटी स्नेहा को न्याय देने की मांग करते हुए शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया। रामा रानी चौक से शुरू हुए मार्च में बड़ी संख्या में पुरूष, महिला, बच्चे व राजनीतिक दल के नेता शामिल थे। कोई हाथों में मशाल तो किसी के हाथों में बैनर-पोस्टर व तख्तियां थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...