इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- जसवंतनगर। मोहल्ला कटरा बिल्लोच्यान से गुरुवार दोपहर मोहम्मद आसिम उर्फ मोनू अपनी मां जाफरी बेगम, पत्नी ज़राला बेगम और मौसी कादिरन बेगम के साथ उमरा यात्रा के लिए मक्का-मदीना रवाना हुए। इस दौरान लोगों ने जायरीनों का स्वागत किया। जायरीनों का काफिला जब नगर की सड़कों से गुजरा, तो विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत हुआ। मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ सभी जाति-धर्म के लोगों ने फूलों की मालाओं से उनका अभिनंदन किया। यह आयोजन नगर में सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक बना। उमरा यात्रा इस्लाम धर्म की महत्वपूर्ण इबादतों में से एक मानी जाती है। मोहम्मद आसिम और उनका परिवार नगर की दरगाह से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जहां से वे मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान उनके साथ भांजा मौसिन, सोनू, कासिम, फारुख, मेम्बर, तारीख, समीनुद्दीन हाफ...