लोहरदगा, जुलाई 13 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। उमरा के पवित्र यात्रा पर जाने वाले भाग्यशाली तीर्थयात्रियों के लिए न्यू रोड लोहरदगा में शनिवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जायरीन 14 जुलाई को हज उमराह पर जाएंगे और 29 जुलाई को इनकी वापसी होगी। जायारीनों को उमराह से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान हज एवं उमरा सर्विस लोहरदगा के प्रशिक्षक अल्हाज हाफिज मुहम्मद इमरान ने बताया कि जायरीन को हज के दौरान अरकानों को पूरा करते समय कुछ जरूरी चीज़ों का खास ख्याल रखना चाहिए। जायरीन अपने साथ जरूरत का ही सामान लेकर जाएं, सामानों की पैकिंग सही तरीके से करें, जो व्यक्ति कोई विशेष बीमारी की दवा खाता है तो अपनी दवा साथ ले जाएं। अपने साथियों के साथ ही कैंप में रहें, कोई दिक्कत हो तो घबराएं नहीं बल्कि पूछताछ केंद्र से संपर्क करें, हज उमराह के अरकान पूर...