जमुई, सितम्बर 10 -- जमुई, निज संवाददाता खैरा प्रखंड के मंझियानी गाँव से मंगलवार को पांच लोग उमरा करने के लिए रवाना हुए। उमरा के जाने से पूर्व गाँव मे एक मिलाद का भी आयोजन किया गया। उक्त मिलाद में आस-पास के दर्जनों गाँव के लोग शामिल हुए और उमरा के लिए जाने वाले लोगो से मुलाकात किया और गाँव, प्रखंड, जिला, राज्य और देश की तरक्की के लिए दुआ करने की अपील किया। जानकारी देते हुए मदरसा मुखतारुल उलूम महिसौड़ी के संचालन मौलाना फारूक अशरफी ने बताया कि मंझियानी गाँव से एक ही परिवार के पांच उमरा के लिए मक्का-मदीना के लिए रवाना हो रहे है। जिसमे डॉ अब्दुल सत्तार साहब, उनकी अहलिया, मौलाना रिजवान अहमद और उनकी अहलिया के साथ उनकी माँ शामिल है। साथ ही आप-पास के गाँव के आये हुए लोगो ने उमरा के लिए जाने वाले लोगो को फूलों का हार पहनाकर एवं गला मिलकर रवाना किया।...