अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा, संवाददाता। उमराह भेजने के नाम पर फ्लाइट का फर्जी टिकट देने का मामला सामने आया है। पीड़ितों को इसकी जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर हुई। आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस पहले मामले की जांच कर रही है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना, डिडौली व फत्तेहपुर माफी से जुड़ा है। गांव हरियाना निवासी कमर आलम, डिडौली निवासी अशरफ नेता तथा गांव फत्तेहपुर माफी निवासी शजर अली ने इस संबंध में तहरीर दी है। उनका आरोप है कि बीती चार अक्तूबर को उनकी मुलाकात संभल जिले के असमौली थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी दो लोगों से हुई थी। उन्होंने उमराह की जियारत कराने की बात कही। तीनों लोगों ने हामी भर दी और अपने-अपने पासपोर्ट व अन्य जरूरी कागजात आरोपियों क...