लखनऊ, नवम्बर 29 -- कोसल साहित्य फेस्टिवल में हिस्सा लेने प्रसिद्ध फिल्मकार मुजफ्फर अली और मीरा अली लखनऊ पहुंचे। मुजफ्फर अली ने सत्र की शुरुआत में उमराव जान फिल्म के शीर्षक पर चर्चा शुरू की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म आज भी दर्शकों को अपनी ओर खींचती है। यही वजह है कि मैने इस फिल्म को फिर से प्रदर्शित किया। फिल्म की कलाकार उमराव को मैंने एक बेटी की तरह से देखा। आगे कहा कि यह फिल्म बच्चों से लेकर माता-पिता और दादा-दादी तक, हर पीढ़ी को इस तवायफ की कहानी में कुछ न कुछ अपना मिल जाता है। यूपी दर्शन पार्क में चल रहे कोसल साहित्य फेस्टिवल में कई सत्र का आयोजन हुआ। 'उमराव जान का जश्न' शीर्षक के विशेष सत्र में प्रसिद्ध फिल्मकार मुजफ्फर अली, मीरा अली और अलका पांडे ने वर्ष 1981 की इस क्लासिक फिल्म की कालातीत अपील पर गहन चर्चा की। परिचर्चा में यह जानने क...