उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। मुख्यालय उरई के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमराखेड़ा में दोपहर 1:00 बजे हिंदुस्तान टीम ने पड़ताल की तो यहां एक भी मरीज मौके पर नहीं मिला। मौके पर डॉ. अभिलाष पटेल और फार्मासिस्ट मानवेंद्र सिंह, स्टाफ नर्स कल्पना राठौर, लैब टेक्नीशियन विनय द्विवेदी तो मिले। मरीज न होने पर यह दरवाजे की तरफ टकटकी लगाए। उनके आने का इंतजार कर रहे थे। पूछने पर बताया सुबह 10 बजे से मरीज आने लगे थे और 65 मरीज रविवार को देखने के बाद उनकी जांच कर इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...