हरदोई, जनवरी 15 -- हरदोई। सुरसा विकास खंड की उमरापुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इंडिया मार्का नल रिबोर, सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया गया है। गांव में अधिकतर इंडिया मार्का नल खराब पड़े हैं, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें बनवा कर बजट खपा लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बाद जब अधिकारियों ने मौके की स्थिति देखी गई तो एक भी नल रिबोर किया हुआ नहीं मिला। इसके बावजूद फाइलों में नल रिबोर दर्शाकर भुगतान करा लिया गया। आरोप है कि संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ कर बीते पांच वर्षों में इंडिया मार्का नल रिबोर के नाम पर सरकारी पैसों का गबन किया गया है, यही नहीं सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट के नाम पर भी धनराशि का दुरु...