नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक अपनी टीम से जुड़ गए हैं। अब वह आईपीएल 2025 मे बाकी पूरे सीजन में केकेआर के साथ रहेंगे। हालांकि एक निराशाजनक बात यह है कि अभी वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उमरान मलिक कोलकाता में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। वह रिहैबिलिटेशन और क्रिकेट में वापसी के लिए प्रोग्राम में जुड़ रहे हैं। केकेआर की टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही उनका केकेआर परिवार में स्वागत किया गया है। गौरतलब है कि उमरान मलिक सीजन की शुरुआत में ही चोटिल होकर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे। तेज गेंद का है रिकॉर्डबता दें कि उमरान मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे। इसके चलते वह 2024-25 का पूरा घरेलू सत्र नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ टी-20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट ...