बक्सर, अगस्त 18 -- एकता मुकाबला बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ जिले के नगपुरा गांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया फोटो संख्या 20 कैप्सन - रविवार को नाट में इस्लामिया कॉमेटी द्वारा आयोजित गदका खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित करते डॉ दिलशाद आलम। बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के उमरपुर पंचायत स्थित नाट गांव में इस्लामिया कमेटी की ओर से मोहर्रम चेहल्लुम के उपलक्ष्य में गदका खेल का आयोजन किया गया था। खेल का मुकाबला बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ। जिसमें बिहार से दो टीमें भाग ली थीं। गदका खेल के आयोजक उमरपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी राजा खान थे। खेल का उद्घाटन रोटरी अध्यक्ष व मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने किया। वहीं, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित चौसा नगर पंचायत के डॉ.मनोज यादव, सदर प्रखंड प्रमुख ...