आगरा, जुलाई 12 -- सावन माह के पहले दिन गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। राजस्थान, मध्यप्रदेश व आस-पास के जनपदों से सावन माह के सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु कांवड़ में गंगा जलरकर ले जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पंरपरागत कावंड, कलश कांवड़ लेकर कतार में कांवड़िए गंतव्य की ओर जाते दिखे। उधर गंगा घाटों पर अधूरी व्यवस्थाएं देख डीएम और एसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने अल्टीमेटम देकर तत्काल कुछ ही घंटों में व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दे दिए। सोमवार की सुबह से ही सोरों के लहरा, कछला, कादरगंज घाटों पर सावन माह के पहले दिन लोगों ने गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया। सावन माह में गंगा स्नान व सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है। राजस्थान, मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धा...