मैनपुरी, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव विधूना में महर्षि मार्कण्डेय की तपोभूमि पर लगने वाले प्रसिद्ध लक्खी मेले का मंगलवार से शुभारंभ हो गया। मेले में देश के कोने कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने पवित्र सरोवर में रात्रि 12 बजे के बाद आस्था की डुबकी लगाई और मोक्ष की कामना की। महर्षि मार्कण्डेय को सभी तीर्थों के भांजे का दर्जा प्राप्त है। माना जाता है कि महर्षि मार्कण्डेय ने अपने तप के बल पर ईश्वर द्वारा दी गई अल्पायु को दीर्घायु में परिवर्तित करा लिया था। मेले के अवसर पर महर्षि मार्कण्डेय के देश में फ़ैले हजारों श्रद्धालु कार्तिक की पूर्णिमा को मंदिर पर आकर पूजा अर्चना करते हैं और मनौतिया मांगते हैं। मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां एक दिने पहले ही पूर्ण कर ली थी। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर थानाध...