चमोली, अगस्त 4 -- सोमवार तड़के भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग के पास उमट्टा में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण तीन घंटे तक बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद एनएचआईडीसीएल मशीनों की मदद से मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। मौसम विभाग सोमवार को चमोली जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। यहां सुबह से बारिश होनी शुरू हुई और दोपहर ढाई बजे तक जारी रही। बारिश से उमट्टा में सुबह पांच बजे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ दिल्ली, देहरादून, श्रीनगर जाने वाले वाहन फंसे रहे। चमोली, जोशीमठ व बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को भी तीन घंटे तक सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रही। सुबह आठ बजे मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया। उसके बाद हाईवे पर फंसे वा...