औरंगाबाद, जनवरी 25 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा बसंत पंचमी मेला में रविवार को घूमने आए एक श्रद्धालु को लावारिस और कथित रूप से पागल कुत्ते ने पैर में काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रद्धालु को परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक कुमार जय ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि पीड़ित की पहचान हाजीपुर निवासी अनिल पासवान के रूप में हुई है और उसे एआरएस इंजेक्शन सहित आवश्यक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद कुत्ते को पागल बताए जाने की सूचना से मेला परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। समुदाय प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण संपन्न गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र स्थ...