औरंगाबाद, अगस्त 1 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर स्थित ऐतिहासिक उमगा सूर्य मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने और इसके विकास के साथ-साथ अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन व रफीगंज रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन रोकने की मांग सांसद अभय कुशवाहा ने लोकसभा में उठाई है। सांसद ने कहा कि उमगा सूर्य मंदिर का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, जहां छठ पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु और छठव्रती आते हैं। उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के इन स्टेशनों पर न रुकने से श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से ट्रेन रोकने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया। रामेश्वर कुमार रौशन, मुंशी प्रसाद मेहता, रवींद्र कुमार यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव और राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार राम सहित अन्य ने इस पहल का स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...