मधुबनी, मार्च 20 -- हरलाखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय उमगांव स्थित एसएफसी गोदाम के मरम्मत कार्य में व्यापक अनियमितता बरते जाने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद बीडीओ रविशंकर पटेल ने गुरुवार को जांच करने पहुंचे और घटिया कार्य पर रोक लगा दी। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में ही घटिया खरंजे का काम चल रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की है। लोगों का कहना है कि एसएफसी गोदाम के मरम्मती का कार्य चल रहा था। जहां बाहर में अनाज लदे ट्रक खड़ी करने वाले जगह पर खरंजा व पटरंजा में पीली ईंट प्रयुक्त की जा रही थी। जिससे लदे ट्रक के गुजरने से घटिया ईंट ध्वस्त हो जाते। इतना ही नहीं, कार्य स्थल पर योजना बोर्ड भी नहीं लगाए गए थे। गुपचुप तरीके से घटिया कार्य चल रहा था। कार्य में पारदर्शिता नहीं थी। न ठेकेदार का पता है और किस योजना से काम हो र...