मधुबनी, जुलाई 7 -- हरलाखी। उमगांव स्थित किसान भवन में सोमवार को भाकपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा के अंचल सचिव बिलटू महतो ने किया। कन्वेंशन में 'बदलो सरकार, बचाओ बिहार' नारे के साथ आने वाले 10 से 12 अगस्त को प्रस्तावित भाकपा का जिला सम्मेलन, तथा मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश के विरुद्ध 9 जुलाई को महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया। भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं। भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा की बदहाली ने बिहार की जनता को त्रस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बिना रिश्वत कोई काम नहीं हो रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दि...