मधुबनी, जुलाई 23 -- हरलाखी,एक संवाददाता। उमगांव में बीते मंगलवार की दोपहर स्थानीय युवकों पर जानलेवा हमला करने और गोलीबारी करने के मामले में हरलाखी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में दो नामजद समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान बिटुहर गांव निवासी अंशु कुमार, मोहनपुर गांव निवासी दीपेश यादव व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी निवासी सुजीत कुमार झा के रूप में हुई है। मंगलवार की दोपहर को उमगांव निवासी मो नौशाद अपने चाचा मो अफजल के साथ गाछीटोल के तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि नौशाद अपने कंपनी के स्टाफ से मिलने गया था। इसी दौरान मोहनपुर गांव निवासी सुभाष यादव व दिपेश यादव, बिटुहर गांव निवासी अंशु कुमार सहित कर...