मधुबनी, अगस्त 29 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। शनिवार को हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के उमगांव स्थित दीन दयाल उच्च विद्यालय के परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जाएगा। हरलाखी से जदयू के विधायक रहे सुघांशु शेखर ने सम्मेलन की सफलता के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के हरलाखी विधानसभा प्रभारी डॉ.बागिश कांत झा ने बताया कि प्राप्त सूची के अनुसार इस सम्मेलन में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री शीला मंडल, सांसद राजीव कु मार रूढ़ी, सदस्य विधान परिषद शैयद साहनवाज हुसैन, प्रदेश महासचिव लोजपा आर श्याम देव पासवान, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रालोमो स्मृति कुमुद एवं प्रदेश अध्यक्ष हम के अनिल कुमार उपस्थित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...