मधुबनी, जून 13 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय उमगांव की सड़कों का हाल बुरा है। कई जगह नाले के ढक्कन टूट कर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है तो कई जगहों पर सड़कें टूटी हुई हैं। लेकिन सबसे ज्यादा बदहाली उमगांव के शहरी क्षेत्र को कनेक्ट करने वाली सड़क का है। एनएच 227 सड़क के बाद जिस सड़क से उमगांव के लोग वार्ड नंबर15, 16, 17, 18 और 19 से होकर अपने- अपने घरों की ओर जाते हैं, उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। यह परेशानी महीनों से नहीं बल्कि कई सालों से बनी हुई है। सोठगांव पंचायत के उमगांव मछहट्टा चौक से शहरी आबादी वाले इलाके में कनेक्ट होने वाली सड़क का हाल बदहाल है। विभिन्न वार्ड की संकीर्ण व जर्जर सड़क में कार,मोटर साइकिल और अन्य वाहनों के शॉकर व एक्सल धूरा टूटते रहते हैं। शेख टोल व फ़क़ीर टोल में उमगांव हाई स्कूल के समीप एनएच को जोड़ने वाली प...