कन्नौज, मई 4 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के उमगरा गांव में रविवार की दोपहर संदिग्ध हालातों में गेहूं की तैयार खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने की जानकारी पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर फसल में आग लगाने का आरोप जड़ा। उमगरा गांव रविवार की दोपहर पक्की खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटो को देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ठठिया पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दकमल विभाग के कर्मियों ने ठठिया पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। चर्चा है कि गांव के ही एक युवक ने फसल में आग लगा दी...