सुपौल, जनवरी 11 -- सुपौल, वरीय संवाददाता इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कॉलेज स्तरीय उमंग 2026 का दूसरा दिन विभिन्न खेलकूद एवं बौद्धिक गतिविधियों से ओत-प्रोत रहा। स्पोर्ट्स क्लब की ओर से क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों की दमदार प्रस्तुति और दर्शकों के उत्साहपूर्ण समर्थन ने खेलों को रोमांचक बना दिया। वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक क्लब की ओर से पोस्टर मेकिंग एवं साहित्यिक क्लब द्वारा निबंध लेखन, कहानी लेखन, वाद-विवाद, समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) एवं एक्सटेंपोर जैसी बौद्धिक एवं मानसिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, तार्किक क्षमता और बौद्धिक कौशल का उत्कृ...