गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक मुख्य सड़क की सूरत बदलेगी। वैसे तो इस सड़क को चौड़ा करने की योजना है, लेकिन जब तक इस योजना के तहत काम शुरू नहीं होता है तब तक करीब 77 लाख रुपये से इस सड़क की मरम्मत की जाएगी। एनएचएआई ने इसको लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। मौजूदा समय में तीन किमी लंबी इस सड़क की हालत बदहाल अवस्था में है। कई जगह पर सड़क पर गहरे गड्ढे हैं। इस वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन गड्ढों के कारण सुबह और शाम के समय पिक आवर में यातायात जाम की समस्या बन जाती है। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने एनएचएआई के परियोजना अधिकारी योगेश तिलक से पिछले दिनों बोला था कि जब तक इस सड़क को चौड़ा करने ...