गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। उमंग भारद्वाज चौक रोड को छह लेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस मुख्य सड़क पर बरसाती नाले की खुदाई का काम शुरू करवा दिया है। पानी, सीवर और बिजली लाइन के स्थानांतरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। करीब तीन किमी लंबी इस सड़क की हालत मौजूदा समय में बदतर अवस्था में है। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण सुबह और शाम के समय यातायात जाम की समस्या बन जाती है। पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आदेश जारी किए थे कि इस सड़क के निर्माण की योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग 352डब्ल्यू की योजना में शामिल करके इसका निर्माण किया जाए। शनिवार से इस मुख्य सड़क पर बरसाती नाले की खुदाई का काम शुरू हो गया है। मौके पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि करीब साढ़े त...