बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- बुलंदशहर। जिले में नूतन वर्ष 2026 का जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2025 की विदाई और नए साल के आगाज को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। नगर से लेकर देहात तक के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। युवाओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया, तो वहीं होटलों और घरों में देर रात तक पार्टियों का दौर चलता रहा। देर शाम से ही लोगों को नव वर्ष की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक में नूतन वर्ष का स्वागत धूम धड़ाके से किया गया। नगर के अंसारी रोड, चौक बाजार, डीएम रोड, काली नदी रोड, दिल्ली रोड सहित अन्य बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही और लोगों ने खूब खरीदारी की। बाजारों में सुबह से ही गहमागहमी शुरू हो गई थी। गिफ्ट आइटम और ग्रीटिंग कार्ड्...