बरेली, फरवरी 13 -- वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय में उमंग उत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम, अलीशा द्वितीय और गुनगुन तृतीय स्थान पर रही। वृक्ष पेंटिंग प्रतियोगिता में पिंकी राठौर, सोनाली, निमिष, मुस्कान संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं। द्वितीय स्थान पर इल्मा सैफी, तमन्ना, संध्या मौर्य, आकांक्षा कश्यप रहीं। तृतीय स्थान पर कशिश रस्तोगी, बबीता, पूजा और निकिता रस्तोगी हैं। केश सज्जा प्रतियोगिता में अनम फातिमा प्रथम, शहनाज द्वितीय और कशिश रस्तोगी तृतीय स्थान पर रही। कविता वाचन प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह प्रथम, अपेक्षा गोस्वामी द्वितीय और हिमानी तृतीय स्थान पर रही। लोकगीत प्रतियोगिता में सुरभि सक्सेना प्रथम, मालती शर्मा द्...