औरंगाबाद, फरवरी 28 -- कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव में गुरुवार को स्थानीय व बाहरी कलाकारों के सुरों की महफिल सजी और लोगों ने इसका खूब आनंद उठाया। पटना शांति कला केन्द्र के कलाकारों ने भी यहां अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकार आनंद ठाकुर की सरस्वती वंदना से हुई। मंगल दाता रउआ बिगडी बनाईं, गौरा के नंदा अंगनवां में आईं जीं प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल मोह लिया। राधा रानी बाल कलाकारों की श्रीगणेश देवा धरती अंबर से उतरे तारे वहीं निखिल डांस ग्रुप के कलाकारों ने नाटक मैं ड्रग्स हूं, इंसान के जीवन में जहर घोलता हूं और बर्बाद कर देता हूं, की प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रभावित किया। पटना शांति कला केन्द्र के कलाकारों ने जय शिव शंकर भोलेनाथ होली खेल...