सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। चला देखे जाब रे चुनु मुनु बालक येसु के...पिछले तीन दिनों से अल्बर्ट एक्का मैदान का माहौल बदला बदला सा था। मौका था सीसीवाईए एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित क्रिसमस गैदरिंग के समापन का। शूक्रवार की देर रात तो स्टेडिमय रातभर दर्शकों से खचाखच भरा रहा। हर कोई कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा रहे थे। हर किसी के चेहरे में क्रिसमस का उमंग, उल्लास और उत्साह था। कार्यक्रम में राज्य के कई सुप्रसिद्ध कलाकारों का भी जमावड़ा था। कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी, समाजसेवी भरत प्रसाद आदि ने दीप जलाकर किया। मौके पर केक भी काटा गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुई। कलाकार स्टेज में गीत गा रहे थे। जबकि मैदान में उमड़े हजारों दर्श...