बदायूं, मई 28 -- लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ग्रीष्मकालीन समर कैंप का चौथा दिन उमंग, उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा। विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समर कैंप की शुरुआत जोश पूर्ण एरोबिक्स सत्र से हुई। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों एवं कलात्मक गतिविधियों में भाग लिया। क्रिकेट, हैंडबॉल, घुड़सवारी जैसी गतिविधियों में बच्चों ने अनुशासन, एकाग्रता और खेल भावना का परिचय दिया। कुकिंग विदाउट फायर में बच्चों ने स्वादिष्ट और आकर्षक व्यंजन तैयार कर अपनी कल्पनाशीलता को जीवंत किया। संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी, सह संस्थापक तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका छवी शर्मा, रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी, प्रधानाचार्य दीपक त्यागी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...