मुंगेर, नवम्बर 18 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। कभी क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का मुख्य आधार रही उभ्भीनदी आज जाम और गंदगी की समस्या से जूझ रही है। नदी में वर्षों से जमा जलकुंभी के कारण पानी की निकासी रुक गई है, जिसके चलते खेतों तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। किसानों का कहना है कि नदी की सफाई नहीं होने से फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है। उभ्भीनदी में ऋषिकुंड से सालोंभर स्वच्छ पानी आता है, जो आगे चलकर गंगा नदी में मिलता है। यही पानी खेतों में पटवन के लिए उपयोग किया जाता था। स्थानीय किसानों का कहना है कि पहले इस नदी से सिंचाई करना आसान था, जिससे खेती लागत कम होती थी। लेकिन धीरे-धीरे जलकुंभी ने नदी को पूरी तरह ढक दिया है। इससे पानी का बहाव बाधित हो गया है। किसानों ने बताया कि जलकुंभी हटाने के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन कोई ठो...