सोनभद्र, जुलाई 17 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में वर्ष 2019 में जमीनी विवाद में आदिवासियों के नरसंहार की छठवीं बरसी पर गुरुवार को घटना स्थल पर श्रद्धाजंलि देने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ गांव में ही मृतक आदिवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी घोरावल प्रदीप कुमार यादव को राज्यपाल के नाम संबोधित मांग पत्र सौंपा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस मुस्तैद रही। घोरावल तहसील मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित उभ्भा गांव में गोलीकांड की छठवीं बरसी पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही। पूर्व योजना के अनुसार गुरुवार को गांव के सैकड़ों आदिवासी एवं पीड़ित परिवार के लोगों ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़...