सोनभद्र, मई 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल ब्लाक के उभ्भा गांव में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय(आश्रम पद्धति) आवासीय बालिका विद्यालय में इसी सत्र (जुलाई) से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। विद्यालय में बनकर तैयार छात्रावास ब्लाक ए को हैंडओवर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भवन में बचे हुए शेष काम को भी जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश कार्यदायी संस्था को विभाग की तरफ से दिया गया है। घोरावल ब्लाक के उभ्भा गांव में राजकीय आश्रम पद्धति जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का 39.53 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। वर्ष 2022 से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। कार्यदायी संस्था यूपी सीडको को वर्ष 2024 तक विद्यालय का निर्माण पूरा करना था। लेकिन काफी धीमी गति से काम होने के चलते समय से कार्य पूर्ण नह...