बस्ती, अप्रैल 8 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव में किशोर की मामले में पुलिस पर लगे आरोपों की जांच कर रही सीडब्ल्यूसी के समक्ष तीसरी नोटिस पर थानेदार बयान देने के लिए पेश हुए और बयान दर्ज कराया। सीडब्ल्यूसी की ओर से अंतिम और तीसरी नोटिस दुबौलिया पुलिस को भेजी थी। जिसमें 7 अप्रैल तक का समय दिया गया। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि तीसरी नोटिस पर थानेदार ने बयान दर्ज कराया है। जांच हर पहलू पर चल रही है। बता दें कि दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव के किशोर आदर्श उपाध्याय को पुलिस ने मारपीट में हिरासत में लिया था। 25 मार्च को परिजनों के हवाले कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पिटाई की थी और उस कारण ही मौत हो गई थी। मामले में किशोर के परिजनों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश होकर मामले में निष्पक्ष जांच करा ...