शाहजहांपुर, मार्च 2 -- जलालाबाद। क्षेत्र के उबरिया मंदिर से परिसर में रखे सात सौ रूपये सहित इलेक्ट्रानिक सामान चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस ने एक चोर को गिरफ़्तार भी कर लिया। मंदिर के मुख्य पुजारी महंत शिवराम दास गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान गांव के दो चोर शुक्रवार को सात सौ रूपये सहित मंदिर परिसर में रखा हुआ इलेक्ट्रानिक सामान भी चोर चोरी करके फरार हो गए।इस मामले में सहायक पुजारी लक्ष्मण दास की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम उबरिया निवासी उमेश एवं राजेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले से संबंधित एक आरोपी को गिरफ़्तार भी कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...