बागपत, मई 19 -- समूचा जिला सोमवार को भी भीषण गर्मी की चपेट में रहा। सुबह से ही धूप छाने से घर के बाहर काम से निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में तल्ख धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लू के थपेड़े परेशान कर रहे थे। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। सोमवार को लोग सोकर उठे, तो आसमान साफ नजर आया। आठ बजे से ही धूप की तपिश महसूस करने लगे। साढ़े नौ बजे तो स्थिति यह थी कि धूप में लोगों को अपने शरीर झुलसते हुए दिखाई दिए। दोपहिया वाहनों पर चलने वालों को गर्म हवा परेशान करने लगी। दोपहर 12 बजे पारा 41 डिग्री से पार पहुंचा, तो हर कोई परेशान दिखाई दिया। राहगीर छांवदार स्थानों पर रुक कर धूप से राहत पाने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। इस बीच सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा प...