बरेली, सितम्बर 3 -- भमोरा। बरसात से बझा नदी उफान पर आ गई है, ऐसे में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस कैसे निकलेगा। इसको लेकर लोगों में चिंता है। देवचरा में ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला जाता है। आयोजक इकवाल, इरसाद, इसरार, अजहर, बसीम, नासिर आदि ने बताया कि उनके गांव से आसपास के कई स्थानों पर जुलूस जाता है, लेकिन इस बार बझा नदी में पानी अधिक होने से जुलूस उस पार होकर नहीं जा सकता है, अगर यह जुलूस वापस कहीं दूसरे रास्ते से लौटता है तो नई परंपरा का डर है, जिसे पुलिस शुरू से ही मना कर रही है। नदी का जलस्तर आयोजकों की चिंता बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...