वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 23 -- उफान पर आई कालिंदी ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह से नदी 495.9 फीट पर लबालब बह रही है। इसको ध्यान में रखते हुए शहर के 14 इलाके और 40 गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है। तराई क्षेत्र में फसलें डूब गई हैं। गांव के खादर और कच्चे रास्ते पानी से जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में सिंचाई विभाग ने राहत की खबर दी है। गोकुल बैराज से नदी में पानी का डिस्चार्ज घटना शुरू हो गया है। यानि कि दो दिन और जलस्तर में वृद्धि होगी। उसके बाद तेजी से पानी उतरने लगेगा। 17 अगस्त की शाम चार बजे हथिनी कुंड से छोड़े 1.78 लाख क्यूसेक पानी का असर अब आगरा में दिख रहा है। गुरुवार रात 11 बजे गोकुल बैराज से नदी में डिस्चार्ज बढ़ाकर एक लाख क्यूसेक कर दिया गया, जो पांच घंटे चला है। इसके बाद रात तीन बजे से पानी कम होना शुरू हुआ, जो घटकर 99,1...